अब विराट पर चढ़ा पुष्पा का रंग, बीच मैदान पर किया खास सेलिब्रेशन, देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 06 2022 19:19 IST
Image Source: Google

IND vs SL 1st Test: भारतीय टीम ने मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मैच 222 रनों और पारी के अंतर से जीत लिया है। जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब मेजबान टीम ने 1-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ये मैच काफी खास था, क्योंकि मोहाली के मैदान पर उतरते ही विराट भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि कोहली अपनी पारी के दौरान सिर्फ 45 रन ही बना सके और लसिथ एंबुलदेनिया के ओवर में बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद मैच के तीसरे दिन विराट ने कुछ ऐसा किया जो फैंस को काफी पसंद आया है और अब उसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

दरअसल, मैच के तीसरे दिन लंकाई टीम की पारी के दौरान 51वें ओवर में अश्विन की आखिरी गेंद बैटर के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में गई जिसके बाद विराट कोहली ने विकेट को सेलिब्रेट करते हुए पुष्पा मूवी का फेमस स्टेप कर दिया। विराट के इस सेलिब्रेशन के बाद देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे लगातार शेयर करने लगे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब विराट या किसी दूसरे खिलाड़ी ने बीच मैदान पर अल्लू अर्जुन की फेमस मूवी 'पुष्पा दा राइज' का स्टेप करते हुए जश्न मनाया हो। इससे पहले भी विराट कोहली बीच मैदान पर इसी मूवी के गाने 'श्रीवल्ली' पर पैर थिरकाते कैमरे में कैद हुए थे। बात करें अगर मैच तो भारतीय टीम ने ये मैच पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें