कोहली की दौड़ खुद पर पड़ी भारी, युजी और सैमसन की जोड़ी ने किया रन आउट, देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 05 2022 23:45 IST
Watch Virat Kohli Run Out against RR in IPL 2022

आईपीएल का 13वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। विराट कोहली के फैंस को काफी उम्मीद थी कि इस मैच में उनके बल्ले से विराट पारी देखने को मिलेगी, लेकिन 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ये स्टार बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुआ और महज़ 5 रन ही बना सका। मैच के दौरान कोहली को संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके बाद अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस साल विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, ऐसे में सभी को काफी उम्मीद थी कि विराट बिना प्रेशर के कमाल का प्रदर्शन करके दिखाएंगे। लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं सका है। विराट कोहली ने पिछले मैच में सात रनों की पारी खेली और इस मैच में वह पांच रन पर ही अपना विकेट गवां बैठे। हालांकि विराट ने सीज़न के पहले मैच में 47 रनों का स्कोर जरूर बनाया था, लेकिन वो भी विराट के अंदाज में देखने को नहीं मिला था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट को संजू सैमसन और युजी चहल की फुर्ती के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

विराट का रन आउट आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर चहल करने आए थे। ओवर की चौथी बॉल विली के पैड पर लगने के बाद लेग साइड की तरफ गई, जिसके बाद विराट एक रन चुराने के लिए पिच पर दौड़ पड़े। इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने चतुराई का प्रमाण देते हुए बॉल की तरह दौड़ लगाई और ऐसा होता देख विली ने भी विराट को रन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद आधी पिच से विराट नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ वापस दौडे़ लेकिन समय पर क्रीज तक नहीं पहुंच सके। युजवेंद्र चहल ने बॉल पकड़कर सीधा विकेट उड़ा दिए। जिसके कारण विराट की दौड़ उन पर ही भारी पड़ गई और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि विराट के रन आउट का टीम पर खासा प्रभाव नहीं पड़ा और आरसीबी की टीम ने यह मैच आखिरी ओवर में जीत लिया। आरसीबी की जीत के हीरो शाहबाज़ अहमद (45) और दिनेश कार्तिक (44) रहे। हालांकि जीत का छक्का हर्षल पटेल के बल्ले से देखने को मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें