Matheesha Pathirana ने सिर पर मारा भयंकर बाउंसर... तिलमिला गए Virat फिर जड़ दिए छक्के और चौके; देखें VIDEO

Updated: Sat, Mar 29 2025 11:22 IST
Image Source: Google

IPL 2025 में बीते शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 50 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी बीच मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) और सीएसके के यंग पेसर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली जहां किंग कोहली ने बेबी मलिंगा को आईना दिखा दिया।

दरअसल, हुआ यूं कि RCB की इनिंग के 11वें ओवर में मथीशा पथिराना ने एक जबरदस्त बाउंसर डालकर विराट कोहली को हेलमेट पर बॉल मारा। इसके बाद तो मानो विराट तिलमिला गए। कोहली ने बेबी मलिंगा को सबक सिखाने का फैसला किया और उन्होंने पथिराना की अगली दो गेंदों पर पहले गज़ब का छक्का और फिर चौका जड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी पढ़ें: GT vs MI Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

ये भी पढ़ें: DC vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस या ट्रेविस हेड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Team

गौरतलब है कि विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ मुकाबले में 30 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार का विकेट झटका जो कि 32 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके बाद उन्होंने क्रुणाल पांड्या को जीरो के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो चेपॉक में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद आरसीबी ने रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई और वो ऐसे ये मैच 50 रनों से हार गए। ये भी जान लीजिए कि पॉइंट्स टेबल पर अब आरसीबी दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं सीएसके दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ सातवें पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें