VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, जम्मू-कश्मीर के Vivrant Sharma ने डाइव करके पकड़ा Ayush Badoni का हैरतअंगेज कैच

Updated: Tue, Nov 11 2025 19:40 IST
Vivrant Sharma Catch

Vivrant Sharma Catch: भारत में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (Ranji Trophy 2025) खेला जा रहा है जहां मंगलवार, 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की टीम ने टूर्नामेंट के 72वें मुकाबले के चौथे दिन दिल्ली के खिलाफ 179 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच जम्मू-कश्मीर के 26 वर्षीय खिलाड़ी विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी (Ayush Badoni) का एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विवरांत का ये कैच दिल्ली की दूसरी इनिंग के 58वें ओवर में देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर वंशराज शर्मा करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर आयुष ने घुटने पर बैठकर एक स्वीप शॉट मारा। जान लें कि यहां आयुष गेंद को जमीन पर रखने में नाकामयाब रहे और उसे हवा में खेल बैठे।

इसके बाद होना क्या था, बॉल बाउंड्री के पास तैनात खिलाड़ी विवरांत की तरफ गई जहां उन्होंने दौड़कर पहले दूरी को कवर किया और फिर आखिर में डाइव करके एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। बीसीसीआई डोमेस्टिक के आधिकारिक एक्स अकाउंट से विवरांत के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि जम्मू-कश्मीर के लिए ये बड़ा विकेट था क्योंकि विवरांत के इस कैच के साथ ही आयुष बडोनी की 73 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी भी खत्म हुई।

Also Read: LIVE Cricket Score

खास बात ये भी है कि जम्मू-कश्मीर की टीम ने दिल्ली को उसके घरेलू मैदान पर सात विकेट से हराते हुए 60 साल बाद पहली बार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जम्मू-कश्मीर एलीट ग्रुप डी में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया और अपने शानदार सीज़न में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें