वॉशिंगटन सुंदर की रहस्यमयी गेंद ने घुमाया बल्लेबाज़ का दिमाग,आउट होकर 5 सेकंड तक नहीं कर सका यकीन; देखें VIDEO
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम के भी कुछ खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं वॉशिंगटन सुंदर। जी हां, काउंटी क्रिकेट में वॉशिंगटन बेहद ही सुंदर गेंदबाज़ी कर रहे हैं, जिस वज़ह से एक बार फिर वह चर्चाओं में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वॉशिंगटन की एक फिरकी बॉल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सिर्फ बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि फैंस भी हैरान हैं।
काउंटी क्रिकेट में 49वां मुकाबला लंकाशायर और केंट के बीच खेला गया था, जिसके दौरान भारतीय स्पिनर ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए बल्लेबाज़ को भौचक्का कर दिया। वॉशिंगटन पहली इनिंग में कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरी इनिंग में जैसे ही उन्हें गेंद मिली उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया।
वॉशिंगटन की रहस्यमयी गेंद केंट की दूसरी पारी में देखने को मिली। केंट के लिए जॉर्डन कॉक्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पारी का 32वां ओवर सुंदर के हाथों में था। इस ओवर की पांचवीं गेंद गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंस करना चाहा। लेकिन सुंदर की यह गेंद हैरतअंगेज तरीके से टर्न हुई और बल्लेबाज़ के डिफेंस को भेदते हुए बैट और पैड के बीच से निकली। वह गेंद सीधा विकेट से टकराई और बल्लेबाज़ अपनी खुली आंखों से भी यह नहीं समझ सका कि उसके साथ अभी क्या हुआ।
बता दें कि कॉक्स ने अपनी पारी में सिर्फ 1 रन ही बनाया और आउट होने के बाद लगभग 5 सेकंड तक क्रीज पर ही खड़े होकर सोचते रहे आखिर वह आउट हुए कैसे। अब बल्लेबाज़ का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है और फैंस वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस मुकाबले की बात करें तो लंकाशायर ने मैच 184 रन से जीता है। वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी इनिंग में 3 सफलताएं हासिल की। पूरे मैच में केंट की तरफ से नवदीप सैनी ने 4 विकेट चटकाए।