छोटे यशस्वी को आया भयंकर गुस्सा, मैदान पर दे दी गंदी गाली; विराट के भी उड़ गए होश

Updated: Fri, Jul 14 2023 10:51 IST
Virat Kohli

WI vs IND 1st Test: 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार शतक ठोककर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में यशस्वी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 143 रन जड़ चुके हैं। यशस्वी की पारी से सभी काफी खुश हैं, लेकिन इसी बीच इस युवा बल्लेबाज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह भयंकर गुस्से में नज़र आ रहे हैं।

यह घटना दूसरे दिन भारतीय इनिंग के दौरान घटी। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच यशस्वी ने अपना शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़ लगाई। यहां रन पूरा करने के बाद यशस्वी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिये कैरेबियाई खिलाड़ी को गंदी गाली दी। दरअसल, जब यशस्वी रन लेने के लिए दौड़ रहे थे तब कैरेबियाई खिलाड़ी उनके सामने आ गया था। माना जा रहा है यह खिलाड़ी और कोई और नहीं बल्कि गेंदबाज़ केमार रोच ही थे।

बता दें कि यशस्वी का आक्रमक रूप देखकर एक पल के लिए विराट कोहली के भी होश उड़ गए। यशस्वी को गुस्से में देखकर कोहली ने उनसे यह पूछा कि रन लेते समय कौन उनके सामने आ रहा था जिसका जायसवाल ने इशारा करके जवाब दिया। एक बार फिर बता दें कि जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 350 गेंदों का सामना करके 143 रन ठोक दिये हैं। वह 14 चौके जड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने बल्ले से अब तक कोई हवाई फायर देखने को नहीं मिला है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी वेस्टइंडीज की टीम पर खूब गरजा है। हिटमैन ने 221 गेदों पर 103 रन ठोके, लेकिन शुभमन गिल महज 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 96 गेंदों पर 36 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर विराट और जायसवाल की जोड़ी एक बार फिर भारतीय इनिंग को आगे बढ़ाती नज़र आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें