Jofra Archer ने डाला बुलेट बॉल, Yashasvi Jaiswal ने गिरते हुए भी मार दिया चौका; देखें VIDEO
Yashasvi Jaiswal Video: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बीते बुधवार, 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs IND 4th Test) के पहले दिन 107 बॉल पर 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच उन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिला और उन्होंने गिरते हुए भी इंग्लिश टीम के गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को एक बेहद ही तेज गेंद पर चौका जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 24वें ओवर में घटी। मैदान पर यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी बैटिंग कर रही थी, वहीं इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर जोफ्रा आर्चर लेकर आए थे।
यशस्वी मैदान पर सेट हो गए थे और उन्होंने 65 बॉल पर 24 रन भी जोड़ लिए थे। ऐसे में जोफ्रा आर्चर ने उन्हें आउट करने के लिए शरीर पर एक तेज तर्रार शॉर्ट बॉल डालने का फैसला किया। इंग्लिश गेंदबाज़ की ये बॉल स्टंप लाइन पर डिलीवर की गई थी जो कि काफी तेजी से जायसवाल की तरफ पहुंची।
यहां 23 साल का भारतीय बल्लेबाज़ जोफ्रा आर्चर की रफ्तार से चकमा खाल गया, लेकिन वो कहते हैं ना बहादुर का साथ किस्मत भी देती है। यहां पर ही ऐसा ही कुछ हुआ। यशस्वी ने शॉट खेलते हुए अपना बैलेंस खो दिया था और वो नीचे गिर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद अंतिम समय में आर्चर की बॉल जायसवाल के बैट के मिडिल से टकराई और स्लिप के खिलाड़ियों के ऊपर से निकलते हुए सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंच गई। इसके बाद वो रोकने से भी नहीं रुके और उन्होंने अपनी इनिंग में 107 बॉल पर 10 चौके और 1 छक्का मारते हुए 58 रन बनाए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी जिसके बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 83 ओवर खेले और 4 विकेट खोकर 264 रन बनाए।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।