क्या आपने देखा Flying Yuvraj! 43 साल के उम्र में बाउंड्री पर उड़ते हुए लपका है महाबवाल कैच; देखें VIDEO
Yuvraj Singh Catch: "शेर चाहे जितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता।" ये मुहावरा तो आपने सुना ही होगा। टीम इंडिया के इतिहास के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में शुमार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर ये मुहावरा पूरी तरह फिट बैठता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि युवराज को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े बहुत लंबा समय हो गया है, लेकिन 43 साल के युवराज आज भी बेहद फिट हैं और हवा में उड़कर कैच लपकने में सक्षम भी। ऐसा ही नज़ारा बीते शनिवार, 22 फरवरी को देखने को मिला।
दरअसल, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का आगाज हो चुका है जो कि भारत में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था जहां युवराज सिंह ने लाहिरु थिरिमाने का बाउंड्री के पास बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। युवराज के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
International Masters League के आधिकारिक एक्स अकाउंट से युवराज सिंह के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसमें आप देख सकते हो कि इरफान पठान की गेंद पर थिरिमाने लॉन्ग ऑन की तरफ जोरदार शॉट लगाते हैं। यहां गेंद हवा में होती है जिसे पहली बार देखने पर ऐसा ही लगता है कि थिरिमाने को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन तभी युवराज एक्शन में आ जाते हैं और बाउंड्री के पास एक बेहद शानदार कूद लगाकर ये कैच पकड़ते हुए। यही वजह है युवराज का ये कैच सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और उन्हें यंग युवी की याद दिला रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में युवराज ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही रंग नहीं जमाया, बल्कि बैटिंग करते हुए 22 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 31 रनों की पारी भी खेली। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर बॉलिंग भी की जहां उन्होंने विपक्षी टीम को 13 रन दिए। गौरतलब है कि इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 218 रन ही बना पाई और 4 रनों से ये रोमांचक मैच गंवा बैठी।