शेन वॉटसन ने बताया अपने दो फेवरेट कप्तानों का नाम,जिनकी कप्तानी में वह खेले

Updated: Fri, Apr 24 2020 15:21 IST
Twitter

सिडनी, 24 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न को अपना फेवरेट कप्तान बताया है। वॉटसन ने पोंटिग की उन पर भरोसा जताने के लिए काफी तारीफ की है। वॉटसन ने पोंटिंग के साथ 2007 विश्व कप का अपना एक किस्सा भी साझा किया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉटसन के हवाले से लिखा, "जो समर्थन मुझे मेरे करियर में मिला वो बेहतरीन था, खासकर पोंटिंग से। उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया।"

वॉटसन ने कहा, "मुझे याद है जब हम विश्व कप-2007 जीते थे। मैं ट्रॉफी के साथ था और मैंने पोंटिंग को यह कहते हुए सुना कि मैं पिछले विश्व कप में नहीं था इसलिए वो मेरे यहां इस विश्व कप में होने से कितन खुश हैं।"

वॉटसन ने साथ ही वॉर्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की।

वॉटसन ने कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वॉर्न के साथ खेला हूं। वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है। रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं।"

वॉटसन ने कहा, "मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वॉर्न मेरे फेवरेट कप्तान रहे हैं। दोनों मेरे लिए काफी विशेष हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें