'हम सेमीफाइनल सिर्फ खेलने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए जा रहे हैं', AFG ने भरी मैच से पहले हुंकार

Updated: Wed, Jun 26 2024 16:32 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से होने वाला है और इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने ये साफ कर दिया है कि उनकी टीम सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश नहीं है बल्कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत की भी कोशिश करेगी।

अफगानिस्तान ने अपने आखिरी सुपर 8 मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। उपमहाद्वीप की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है और अब सेमीफाइनल में वो प्रोटियाज को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने की भी पूरी कोशिश करेंगे। ट्रॉट ने सेमीफाइनल से पहले ये भी स्वीकार किया कि उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

उन्होंने कहा, 'हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुझे पता है कि ये अच्छा विकेट नहीं था, लेकिन हम सिंगल लेकर गेंद को गैप में मार सकते थे। मेरा मानना ​​है कि बल्लेबाज थोड़े नर्वस थे। लेकिन अब हम सेमीफाइनल में हैं और खिलाड़ी संभावनाओं को लेकर सकारात्मक हैं। हम सेमीफाइनल में सिर्फ प्रतिस्पर्धा करने नहीं बल्कि जीतने के लिए जा रहे हैं। टूर्नामेंट में हमारे लिए आसान और कठिन दोनों ही तरह के मैच रहे। इससे हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ मदद मिलेगी।'

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'हम अतीत से कोई बोझ नहीं ढो रहे हैं। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में थोड़ा सुधार करने की ज़रूरत है। हम इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। ये हमारे लिए एक नई चुनौती है। मुझे लगता है कि हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और यही बात हमें ख़तरनाक बनाती है और इससे विपक्षी टीम पर काफ़ी दबाव पड़ेगा।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और अफ़गानिस्तान 27 जून को त्रिनिदाद में पहले सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगे और उसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें गुयाना में आमने-सामने होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें