खाली स्टेडियम में IPL खेलने को तैयार हैं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक,बोले हम ऐसे ही बड़े हुए हैं

Updated: Thu, Apr 23 2020 23:47 IST
BCCI

कोलकाता, 23 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि खाली स्टेडियम में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को कोई परेशनी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर खाली स्टेडियम में ही खेल कर बड़े हुए हैं। 

कोरोनवायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दर्शक विहीन खाली स्टेडियम में कराने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।

कार्तिक ने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "हम में से कई खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेल कर ही बड़े हुए हैं। इसलिए यह हमारे लिए नई बात नहीं होगी।"

कार्तिक ने कहा, "यह निश्चित तौर पर अजीब होगा, क्योंकि हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेल कर बड़े हुए हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें