गेंदबाजों ने चौथे दिन अंतिम सत्र में ढेरों रन लुटाये आर अश्विन

Updated: Mon, Feb 09 2015 11:11 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 09 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अन्तिम टेस्ट मैच के चौथे दिन चार विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि उनके गेंदबाजों ने चौथे दिन अंतिम सत्र में ढेरों रन लुटाये। जिसके कारण आस्ट्रेलिया अपनी बढ़त 348 रन तक ले जाने में सफल रहा।

जरूर पढ़ें : आखिरी दिन स्पिनर्स का अहम रोल

अश्विन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने वास्तव में बहुत अधिक रन लुटाये। हम इतने अधिक रन नहीं देना चाहते थे। उन्होंने कुछ अच्छे शाट खेले। हमने नयी गेंद से बहुत खराब शुरूआत की। यदि ऐसा नहीं होता तो मैच की स्थिति भिन्न होती। जिस तरह से हमने दबाव बनाया था, जिस तरह से गेंद स्पिन ले रही थी उससे काफी अंतर पैदा किया जा सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद कल के लिये मैच काफी हद तक बराबरी पर है। वे निश्चित तौर पर अपनी सिर ऊंचा रख सकते हैं लेकिन हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है। हमने एडिलेड में (चौथी पारी में) बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था विकेट बुरा नहीं था। मुझे रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी लेकिन यह नयी गेंद वाला विकेट है।’’ अश्विन ने अपना चौथा अर्धशतक जमाया और फिर अच्छी गेंदबाजी की। उनको लगता है कि मैच रोमांचक स्थिति की तरफ बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि भारत ने अंतिम सत्र में 213 रन दिये जिससे आस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 40 ओवरों में छह विकेट पर 251 रन बनाने में सफल रहा। भुवनेश्वर कुमार के साथ नयी गेंद संभालने वाले अश्विन ने 105 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन वह भी खासे महंगे साबित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें