VIDEO : 'हम ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं खेलना चाहते थे', रमीज़ राजा ने तोड़ी रावलपिंडी पिच की आलोचना पर चुप्पी

Updated: Wed, Mar 09 2022 17:42 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पांच दिनों के नीरस खेल के बाद ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ के बाद रावलपिंडी पिच की जमकर आलोचना की जा रही है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने सामने आकर पिच के आलोचकों को बयान दिया है।

राजा की मानें तो पाकिस्तान किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था इसलिए रावलपिंडी की पिच ऐसी रही। उन्होंने ये भी माना कि फैंस चाहते थे कि रिज़ल्ट आना चाहिए था लेकिन वो तेज़ पिच बनाकर खेल ऑस्ट्रेलिया के पाले में नहीं डालना चाहते थे।

पाकिस्तान क्रिकेट ने रमीज़ राजा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि ड्रॉ टेस्ट मैच कभी भी टेस्ट क्रिकेट की अच्छी एडवर्टाइज़मेंट नहीं होती है। पांच दिन में नतीजा मिलना चाहिए और 90 प्रतिशत मामलों में नतीज़ा मिलता भी है लेकिन आप कोई भी राय बनाएं उससे पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं। जब मैं चेयरमैन बना था तो सीज़न शुरू था और उस दौरान हम पिचों को सही नहीं कर पाए लेकिन जब ये सीज़न खत्म होगा तो हम 50 से 60 पिचों को सही करेंगे।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे फैंस का गुस्सा समझ आता है। अभी पहला ही टेस्ट मैच हुआ है और अभी काफी क्रिकेट बाकी है। हम तेज़ और बाउंसी पिच बनाकर ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं खेलना चाहते थे। ये भी बड़ा जरूरी है कि जब हम घर पर खेलें तो अपनी ताकत पर खेलें और एक कारण य़े भी था कि हमारा ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन और ओपनिंग बैटिंग कॉम्बिनेशन सेटल नहीं था। इसलिए हमें ये सब चीज़ें समझनी होंगी।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें