IPL 10: दिल्ली से मिली दिल तोड़ देने वाली हार के वाद स्टीव स्मिथ ने इसे ठहराया दोषी

Updated: Sat, May 13 2017 16:47 IST

नई दिल्ली, 13 मई (CRICKETNMORE)| दिल्ली डयेरडेविल्स के हाथों सात रनों से मिली हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम ने क्षेत्ररक्षण करते हुए कुछ रन ज्यादा दे दिए जो बाद में अहम साबित हुए। दिल्ली ने शुक्रवार को अपने घरेलू फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। पुणे की टीम लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और सात विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी।

इस हार के बाद पुणे के समाने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में जाने के लिए करो या मरो की स्थिति है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीतना होगा।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हमने क्षेत्ररक्षण में कमी के कारण कुछ रन ज्यादा दे दिए। 160 का स्कोर ठीक था। साथ ही अहम समय पर विकेट खोना भी हमें महंगा पड़ा।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

उन्होंने कहा, "हम एक समय पर एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। आप कई बार मुश्किल हालात में टूट जाते हैं, लेकिन आपको ऐसे कुछ मैच जीतने होते हैं। हमारे लिए हर मैच फाइनल है। हमने अच्छी क्रिकेट खेली। आप हर मैच नहीं जीत सकते।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें