गलतियों से सीखकर वापसी करनी होगी : कोहली

Updated: Wed, Nov 21 2018 23:12 IST
Source - IANS

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर - भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली रोमांचक हार के बाद कहा कि टीम गलतियों से सीख लेकर अच्छी वापसी कर सकती है। यहां गाबा मैदान पर आस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में बारिश आ गई और फिर मैच को 17-17 ओवरों का कर दिया गया। आस्ट्रेलिया ने इन 17 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। 

इसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, "चीजों पर अब ज्यादा सोचने का समय नहीं है। हम गलतियों से सीख लेकर अच्छी वापसी कर सकते हैं। हमने बल्ले से शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन मध्यम ओवरों में टीम लड़खड़ा गई। आखिरी में जब ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम जीत जाएंगे। लेकिन पंत के आउट होने के बाद मैच फिर पलट गया।" 

भारतीय कप्तान ने मैच में शानदार अर्धशतक बनाने वाले धवन की तारीफ करते हुए कहा, "शीर्ष क्रम में वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 में अब तक शतक नहीं लगाया है, लेकिन जिस तरह से वह खेलते हैं इससे उनको फायदा होता है।" 

कोहली ने भारी संख्या में मैच देखने आए भारतीय दर्शकों की प्रशंसा करते हुए कहा, "चाहें हम जहां कहीं भी खेलें, काफी संख्या में भारतीय दर्शक हमारा समर्थन करते आते हैं। यह एक नजदीकी मुकाबला था और दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी इसे लेकर काफी उत्साहित थे।" 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें