अफगानिस्तान को हलके में लेने की गलती नहीं करेंगे : माइक हेसन

Updated: Mon, Mar 02 2015 10:10 IST

ऑकलैंड/नई दिल्ली, 02 मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा है कि उनकी टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। हेसन ने कहा ,‘‘ उनके पास तीन ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं और उसे स्विंग करा सकते हैं।’’

उनका इशारा दौलत जदरान, शापूर जदरान और हामिद हसन की ओर था। उन्होंने कहा ,‘‘ यह रोचक मुकाबला होगा। हम उस टीम का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी अच्छा खेलें।’’

गौरतलब है किहेसन 2011 और 2012 में कुछ समय के लिये कीनिया के कोच थे जब इस अफ्रीकी टीम ने दोयम दर्जे के टूर्नामेंटों में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। अब रविवार को न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा।

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें