टॉम लाथम ने बताया क्यों न्यूजीलैंड हार गई कानपुर में हुआ रोमांचक वनडे मुकाबला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कानपुर, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज टॉम लाथम का कहना है कि भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजों ने अंत में ज्यादा रन छोड़ दिए थे।  भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को छह रनों से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। 

लाथम ने इस मैच में 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। 

मैच के बाद लाथम ने कहा, "भारत ने अच्छा लक्ष्य दिया था। हम उसे हासिल करने के काफी करीब आ गए थे ये भी अच्छी बात है। सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, शायद हमने आखिर में कुछ ज्यादा रन छोड़ दिए थे।"

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

उन्होंने कहा, "क्रम में बदलाव करना मेरे लिए अच्छा रहा। यह सीरीज काफी अच्छी रही, अच्छी भावना में खेली गई। यहां आना मुश्किल था, हालांकि हम मैच में अधिकतर समय बने रहे, लेकिन उनके पास उच्चस्तरीय तेज गेंदबाज हैं।"

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 331 रन ही बना सकी। 

उसके लिए कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। केन विलियमसन ने 64 और टॉम लाथम ने 65 रनों की पारियां खेलीं। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, युजवेंद्र चहल ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें