हमें अपनी फील्डिंग सुधारने की जरूरत : कीरोन पोलार्ड
रायपुर, 15 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियन्स लीग टी20 में सदर्न एक्सप्रेस पर नौ विकेट की धमाकेदार जीत के बावजूद मुंबई इंडियन्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम के क्षेत्ररक्षण पर नाखुशी जताते हुए कहा कि आगे ऐसी गलतियां टीम को भारी पड़ सकती हैं। पोलार्ड ने कहा, ‘हमने पिछले मैच (लाहौर लायन्स के खिलाफ) की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन हमें अपने अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है। यदि हम बेहतर टीमों के खिलाफ इस तरह की फील्डिंग करते हैं तो वे हमें खत्म कर देंगी।’
पोलार्ड ने कहा, ‘हमने उन्हें 160 रन बनाने का मौका दिया और खुद के लिये मुश्किलें बढ़ा दी। हम उन्हें आसानी से 120 रन पर रोक सकते थे। सिमन्स को बधाई उसने अच्छी पारी खेली लेकिन अभी सुधार की काफी संभावनाएं हैं।’
गौरतलब है कि सदर्न एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 161 रन बनाये जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने लेंडल सिमन्स और माइकल हसी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 16.2 ओवर में एक विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द