आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार के बाद मिताली राज का चौंकाने वाला बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 21 मार्च| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का कहना है कि एक माह के विदेशी दौरे के बाद घरेलू परिस्थितियों को अपनाने में टीम को मुश्किलें आईं और इस कारण उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। मिताली ने कहा कि गुरुवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का होना जरूरी है, क्योंकि भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप की तैयारी करनी है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से मिली हार के बारे में मिताली ने कहा, "दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद से वापस आने के बाद हमने वडोदरा में खेला। दोनों जगहों पर परिस्थितियां अलग थीं। इसमें इस सीरीज के लिए घरेलू परिस्थितियों को अपनाने के लिए पर्याप्त समय न मिल पाना भी एक मुख्य कारण हो सकता है।"

मिताली ने कहा, "टीम में गुणवत्ता की परेशानी नहीं है। हम एक सफल दौरे से लौटे लेकिन फिर हम एक बिलकुल ही अलग परिस्थिति में खेलते हैं। आस्ट्रेलिया टीम ने हमारे खिलाफ अच्छी तैयारी की थी क्योंकि वह केवल इसी दौरे के लिए तैयार होकर आए थे।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के बारे में मिताली ने कहा, "इस सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का होना जरूरी है, क्योंकि नवम्बर में टी-20 विश्व कप होना है और हमें उसके लिए तैयारी करनी है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें