NZ vs SL: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार टलने के बाद सावधान हुए कप्तान दिनेश चांदीमल,दिया ऐसा बयान

Updated: Mon, May 03 2021 10:10 IST
Dinesh Chandimal (Google Search)

वेलिंगटन, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोमांचक ड्रॉ खेलने के बाद माना कि उनकी टीम को इससे काफी कुछ सीखने की जरूरत है।

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। पांचवें दिन हुई भरी बारिश ने भी श्रीलंका का साथ दिया। 
चांदीमल ने मैच के बाद कहा, "हमने पांचों दिन विपक्षी टीम का कड़ा मुकाबला किया। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और हम उन चीजों का अगले मैच में लागू करने के लिए उत्सुक हैं।"

कप्तान ने इस मैच में नाबाद 120 रनों की पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की भी तारीफ की। 

चांदीमल ने कहा, "पिच पर जाकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। एंजेलो ने पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और वह जब भी बल्लेबाजी करने जाते हैं, हमें उनसे रनों की उम्मीद होती है। उन्होंने पहली पारी में भी बेहतरीन खेल दिखाया।" 

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें