स्मिथ का बयान, अगर ऐसा होता तो रांची में हारती कोहली एंड कंपनी
रांची, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सोमवार को कहा है कि भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उनकी टीम का स्कोर थोड़ा कम रहा। पहली पारी में स्मिथ ने 178 और ग्लैन मैक्सवेल ने 104 रनों की पारी खेल टीम को 451 रनों का मजबूत स्कोर प्रदान किया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि यह टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, "पहली पारी में बड़ा स्कोर कर बेहद जरूरी होता है। हम पहली पारी में इस मामले में थोड़ा पीछे रह गए। 450 रन मैच जीतने क लिए काफी नहीं थे।"
दूसरी पारी में 152 रनों से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने एक समय दूसरी पारी में चार विकेट खो दिए थे और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन शॉन मार्श (53) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। स्मिथ ने साथ ही अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा है।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
उन्होंने कहा, "यह थोड़ा परेशान करने वाला लेकिन शानदार टेस्ट मैच था। खिलाड़ियों ने जिस तरह खेला उस पर मुझे गर्व है। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं। मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया। हम चाहते हैं कि वह इसी तरह खेलें।"
उन्होंने कहा, "लंबे समय बाद वापसी कर रहे पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया। आप आमतौर पर 210 ओवर मैदान पर नहीं बिताते हैं। दो दिन काफी लंबे रहे। धर्मशाला में बड़ा मैच बचा है।"