शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड कप्तान कुक ने बताया इंग्लैंड की हार में इस फैक्टर का था बड़ा योगदान
चेन्नई, 21 दिसम्बर| पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला के अंतिम मैच पारी और 75 रनों से हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड से बेहतर थी। चेन्नई मे मिली हार के साथ इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 0-4 से गंवा दी। यह इंग्लैंड की इस श्रृंखला में लगातार चौथी हार थी। उसने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को ड्रॉ पर रोका था। 282 रनों से पीछे चल रही इंग्लैंड को मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरे एक दिन बल्लेबाजी करनी थी। पांचवें एवं अंतिम दिन भी पहले सत्र में उसने अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया था लेकिन भारत ने दूसरे सत्र में चार और अंतिम सत्र में छह विकेट लेकर इंग्लैंड के ड्रॉ कराने के सपने पर पानी फेर दिया।
विराट कोहली ने अंग्रेजों से वसूला दोगुना लगान, 84 साल में पहली बार हुआ ऐसा
कुक ने मैच के बाद कहा, "कोई बहाना नहीं। भारत हमसे बेहतर थी और जीत की हकदार भी। यह पांचवें दिन का विकेट था। खुरदरी जगह से गेंद स्पिन ले रही थी। भोजनकाल तक हम अच्छी स्थिति में थे। लेकिन यह काफी नहीं था।" इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे। लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन कर सात विकेट पर 759 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी और निर्णायक बढ़त ले ली थी।
VIDEO: जडेजा ने लपका कपिल देव जैसा कैच, दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की याद...
कुक ने कहा, "हमने कई अहम मौके गांवाए और भारत ने उनका फायदा उठाया। उनकी लय को रोकना मुश्किल था। इसका पूरा श्रेय विराट की टीम को जाता है, उन्होंने हमें पस्त कर दिया। पेशेवर तौर पर यह कहना मुश्किल है लेकिन वह हमसे बेहतर थे। यह श्रृंखला गंवाए हुए मौके के नाम रही। कैच छोड़ने का हमें नुकसान हुआ। कुक ने कहा, "हम जरूरी रन बनाने और विकेट लेने में नाकाम रहे। इस ड्रेसिंग रूम में रहना मुश्किल था। हमने काफी कोशिश की लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके।"