इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने से निराश हुए कप्तान बाबर आजम,कहा- अब हम और समृद्ध होंगे

Updated: Tue, Sep 21 2021 17:44 IST
Image Source: AFP

इंग्लैंड के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की घोषणा के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि उनके देश ने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है बल्कि अन्य लोग ऐसा नहीं करते हैं।

इंग्लैंड ने पुरुष और महिला टीमों के अक्टूबर में होने वाले दौरे को रद्द कर दिया है। यह फैसला न्यूजीलैंड के अंतिम समय में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द होने के महज कुछ ही दिनों बाद लिया गया है।

पाकिस्तान के कप्तान ने इसको लेकर दुख जताया है। बाबर ने ट्वीट कर कहा, "एक बार फिर निराश। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन अन्य ऐसा नहीं करते हैं। हमने अपनी क्रिकेट यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है और यह केवल समय के साथ बेहतर होगा। हम न केवल इसमें बने रहेंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बाबर ने न्यूजीलैंड के दौरे से हटने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें