ये 5 वेस्टइंडीज खिलाड़ी जो आईपीएल 2018 में मचा रहे हैं अपने परफॉर्मेंस से कोहराम, जानिए

Updated: Fri, Apr 20 2018 17:38 IST

20 अप्रैल (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में अबतक 16 मैच हो चुके हैं और क्रिकेट फैन्स को काफी रोमांचक मैच देखने को मिला है।

अबतक आईपीएल के मैचों में केवल वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी लगातार कमाल दिखा रहे हैं। ऐसे में जानते हैं ऐसे 5 वेस्टइंडीज खिलाड़ी जो आईपीएल में दिखा रहे हैं कमाल। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

 

 

क्रिस गेल

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल ऑक्शन के आखिरी समय में गेल को खरीदकर टीम में शामिल किया। गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की उम्मीदों पर खड़े उतरते हुए लगातार 2 मैचों में धमाल की बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

क्रिस गेल ने केवल 2 मैच में 167 रन बना लिए हैं जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 167.00 का है।

मैन ऑफ द मैच - 2 

 

आंद्रे रसल

केकेआर के लिए आईपीएल 2018 में आंद्रे रसल तुरूप का इक्का साबित हो रहे हैं। अबतक केकआर के लिए आंद्रे रसल ने 4 मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुल 153 रन बना डाले हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 239.06 का है। आंद्रे रसल 51.00 की औसत के साथ रन बना रहे हैं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

केकेआर की टीम में आंद्रे रसल का रहना विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया है।

 

ड्वेन ब्रावो

सीएसके के लिए एक बार फिर ड्वेन ब्रावो ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं। आईपीएल 2018 के पहले मैच में ड्वेन ब्रावो ने कमाल की पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत दिलाई थी।

अबतक ड्वेन ब्रावो के नाम 3 मैच में 80 रन दर्ज हो गए हैं। ब्रावो का स्ट्राइक रेट 222.22 का है। इसके अलावा ब्रावो अपनी गेंदबाजी से एक विकेट चटका चुके हैं।

मैन ऑफ द मैच - 1

 

सुनील नरेन

केकेआर के लिए सुनील नरेन एक बार फिर आईपीएल में कमाल कर रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी से नरेन ने विरोधी टीमों पर अपना असर छोड़ दिया है।

बल्लेबाजी से नरेन ने 5 मैच में 107 रन 172.58 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं और साथ ही गेंदबाजी से 7 विकेट ले चुके हैं। सुनील नरेन एक खतरनाक ऑलराउंडर बन आईपीएल में दूसरी टीमों के लिए मुश्किल पैदा लगातार कर रहे हैं।

मैन ऑफ द मैच - 1

 

इविन लुईस 

मुंबई इंडियंस की टीम में इविन लुईस ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर रखा है। इविन लुईस ने अबतक 4 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बना लिए हैं।

इविन लुईस ने 35.50 की औसत के साथ रन बना रहे हैं। कैरिबाई खिलाड़ियों में इविन लुईस भी काफी खतरनाक इस आईपीएल में नजर आ रहे हैं। अभी आने वाले समय में इविन लुईस के बल्ले से कई तूफानी पारी निकल सकती है और मुंबई इंडियंस के फैन्स को उस पारी का बेसर्बी से इंतजार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें