वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, एक साथ 4 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Fri, Jan 19 2024 13:09 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम कि खिलाड़ी अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed), शकेरा सेल्मन (Shakera Selman), किसिया नाइट (Kycia Knight) और किशोना नाइट (Kyshona Knight) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह चारों खिलाड़ी 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थी। 

मोहम्मद ने 2003 में 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद के नाम 141 वनडे में 180 विकेट, वहीं 117 टी-20 में 125 विकेट दर्ज हैं। वह पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) थी, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट चटकाए और पहली महिला खिलाड़ी जिसने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल हैट्रिक ली। 

मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के लिए पांच वनडे वर्ल्ड कप और सात टी-20 वर्ल्ड कप खेले। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो कि वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था। 

सेल्मन ने 2008 में इंटरनेशल करियर की शुरूआत की थी। उनके नाम 100 वनडे में 82 विकेट औऱ 96 टी-20 इंटरनेशनल में 51 विकेट दर्ज है। वह फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेली थी। 

Also Read: Live Score

31 वर्षीय जुड़वा बहन किसिया और किशोना ने वेस्टइंडीज के लिए क्रमश: 2011 और 2013 में डेब्यू किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज किसिया ने 87 वनडे में 1327 रन और 70 टी-20 इंटरनेशनल में 801 रन बनाए। वहीं मिडल ऑर्डर बल्लेबाज किशोना ने नाम 51 वनडे में 851 रन और 55 टी-20 इंटरनेशनल में 546 रन दर्ज हैं। दोनों आखिरी बार दिसंबर 2022 में वेस्टइंडीज के लिए खेली थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें