इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान,इन 3 खिलाड़ियों की वापसी

Updated: Sat, Feb 16 2019 23:08 IST
Google Search

बारबाडोस, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)| क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए शनिवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

सीडब्ल्यूआई वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो मैचों के लिए कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल और जॉन कॉम्पबेल को टीम में शामिल किया है। इन तीनों खिलाड़ियों को चोटिल एविन लुइस, कीमो पॉल और रोवमैन पॉवेल के स्थान पर टीम में मौका दिया गया है। 

दोनों टीमों के बीच किंग्सटन में पहला और दूसरा वनडे क्रमश : 20 और 22 फरवरी को खेला जाएगा। 

कॉम्पबेल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने तीन मैचों में 176 रन बनाए थे। 

ब्रैथवेट ने अब तक तीन टेस्ट, 28 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले हैं। कॉटरेल ने अब तक दो टेस्ट, छह वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं।

टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, देवेंद्र बिशू, कार्लोस ब्रैथवेट, डारेन ब्रावो, जॉन कॉम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायेर, शाई होप, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओशेन थॉमस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें