वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि IPL में RCB के लिए भी खेल चुका स्टार तेज गेंदबाज चोट के चलते बाहर हो गया है। वहीं, युवा बल्लेबाज क्वेंटिन सैंपसन को पहली बार वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 जनवरी) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा और वेस्टइंडीज को ग्रुप C में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। कैरेबियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी।
इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा युवा बल्लेबाज क्वेंटिन सैंपसन की एंट्री को लेकर है। सैंपसन ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था और भले ही उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन CPL 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए 9 पारियों में 241 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा रहा।
टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। कप्तान शाई होप के साथ जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज और अकील हुसैन एक बार फिर स्क्वॉड में शामिल हैं। ये खिलाड़ी अफगानिस्तान सीरीज में उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट माने जा रहे हैं।
तेज गेंदबाजी विभाग की कमान शमार जोसेफ संभालेंगे, जिनका साथ जेसन होल्डर, जेडन सील्स और मैथ्यू फोर्ड देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अकील हुसैन के पास होगी, जबकि गुडाकेश मोटी और रोस्टन चेज उनका साथ निभाएंगे।
हालांकि, सबसे बड़ा झटका तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के बाहर होने से लगा है। RCB के लिए IPL में खेल चुके अल्जारी हाल के समय में चोटों से परेशान रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 45 मैचों में 62 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज एविन लुईस भी टीम से बाहर हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम
शाई होप (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैंपसन, अकील हुसैन, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्ड।