श्रीलंका T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की हुई घोषणा,डेढ साल बाद इस दिग्गज की हुई वापसी
23 फरवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 14 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। टीम में आंद्रे रसेल,ओशेन थॉमस, शाई होप और फेबियन एलेन की वापसी हुई है। रसेल ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला अगस्त 2018 में खेला था।
वहीं खराब फिटनेस के चलते वनडे सीरीज से बाहर हुए शिमरॉन हेटमायर को भी टीम में शामिल किया गया है। थॉमस का हाल ही में कार एक्सीडेंट हुआ था,जिससे उभरकर उन्होंने टीम में वापसी की है।
होप को टीम में एक ओपनिंग बल्लेबाज औऱ विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है।
श्रीलंका-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
काइरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स