WI vs AFG: वेस्टइंडीज ने पहले T20I में अफगानिस्तान को 30 रन से हराया,ये बना मैन ऑफ द मैच

Updated: Thu, Nov 14 2019 23:51 IST
Twitter

14 नवंबर,नई दिल्ली। कप्तान काइरोन पोलार्ड के ऑलराउंड खेल और ईविन लुईस के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 30 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

वेस्टइंडीज से जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए।

 

पोलार्ड को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑप द मैच चुना गया। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज ईविन लुईस ने सर्वाधिक 68 रन बनाए, 41 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा पोलार्ड ने 22 गेंदों में 2 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए गुलाबदिन नायब ने 2, वहीं राशिद खान,मुजीब उर रहमान और नवीन-उल-हक ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरफ फ्लॉप रहे, नजीबउल्लाह जारदान ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंक़ड़ा भी नहीं छू पाए। 

वेस्टइंडीज के लिए केसरिक विलियम्मस ने 3 विकेट,पोलार्ड और हेडन वॉल्श ने 2-2, वहीं काइरोन पोलार्ड और शेल्डन कॉटरेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें