वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 में भी दी SA को मात, 2-0 से सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत ली है। ब्रैंडन किंग की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम ने दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने इससे पहले खेले गए पहले टी-20 में भी अफ्रीकी टीम को 28 रन से मात दी थी।
दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के लिए ऑलराउंडर रोस्टन चेज़ हीरो बनकर उभरे। उन्होंने एक बार फिर ये बता दिया कि वेस्ट इंडीज के चयनकर्ताओं ने उन्हें अपनी प्लानिंग में क्यों रखा है। चेज़ ने इस मैच में 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी तो खेली ही लेकिन साथ ही अपने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। उन्हें उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
इस मैच की बात करें तो ब्रैंडन किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना दिए। चेज़ ने 67 और किंग ने 36 रनों की पारी खेली जबकि काइल मेयर्स ने भी 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड (13 गेंदों पर 26) और आंद्रे फ्लेचर (18 गेंदों पर 29) की पारियों के चलते वेस्टइंडीज 200 के पार पहुंचने में सफल रहा।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी और केवल पांच ओवर में 81 रन भी बन गए थे लेकिन ओपनर्स के आउट होते ही अफ्रीकी टीम इस रनचेज़ में पीछे हो गई। गिरते -पड़ते मेहमान टीम सात विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई। अफ्रीकी टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 41 और रीज़ा हेंड्रिक्स ने 34 रनों की पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज के लिए मोती ने अपने चार ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।