NED vs WI: वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को तीसरा वनडे हारकर किया क्लीन स्वीप, ये 2 बल्लेबाज शतक जड़कर बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Jun 05 2022 06:54 IST
Image Source: Google

Netherlands vs West Indies 3rd ODI: काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और शमरह ब्रूक्स (Shamarh Brooks) के शानदार शतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (4 जून) को खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में नीदरलैंड को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 309 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 49.5 ओवर में 288 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 58 रन के कुल स्कोर पर शाई होप (24) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मेयर्स और ब्रूक्स ने ने दूसरे विकेट के लिए 184 रन की बड़ी साझेदारी की और स्कोर को 250 रनों के नजदीक पहुंचाया। मेयर्स ने 106 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 120 रन, वहीं ब्रूक्स ने 115 गेंदों में तीन चौकों औऱ चार छक्कों की बदौलत नाबाद 101 रनों की पारी खेली। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन का स्कोर बनाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरूआत अच्छी रही औऱ विक्रमजीत सिंह और मैक्स डॉड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। विक्रमजीत ने 55 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके बाद डॉड ने मुसा अहमद के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। मेजबान टीम के लिए डॉड टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 121 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 89 रन बनाए। 

अहमद ने 42 रन वहीं बास डी लीडे ने 25 रन का योगदान दिया। लेकिन बल्लेबाजी क्रम के टॉप 4 बल्लेबाजों के अलावा बाकी सब फ्लॉप रहे। 

वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में शेरमोन लुईस ने तीन विकेट, अकील हुसैन और हेडन वॉल्श ने दो-दो विकेट, वहीं जेडन सील्स और काइल मेयर्स ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें