टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा, 6 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 36 साल के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) की वापसी हुई है। रामपॉल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2015 में खेला था। टीम की कमान पोलार्ड के हाथों में है और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को मिली है।
रामपॉल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मैजूदा सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अब तक सात मैचों मे उन्होंने 17 विकेट अपने खाते में डाले हैं। साथ ही अनकैप्ड ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टीम में मौका मिला है, जिन्होंने एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। चेस ने मौजूदा सीपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन को चुना गया है।
वेस्टइंडीज अपना पहला मुकाबला सुपर 12 राउंड में ग्रुप 1 में इंग्लैंड के खिलाफ 23 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वेस्टइंडीज टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान) , निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेड मैककॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन।