3 खिलाड़ी जिनके ना होने से टूटी वेस्टइंडीज, बदल सकती थी पूरी कहानी

Updated: Fri, Oct 21 2022 13:29 IST
Shimron Hetmyer

वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। राउंड 1 में स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हारने के चलते 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का सफर इतनी जल्दी खत्म हुआ। वेस्टइंडीज की टीम को इस वर्ल्ड कप में इन 3 खिलाड़ियों की काफी ज्यादा कमी खली। अगर ये 3 खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम में होते तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना थी कि ये टीम थोड़ा बेहतर क्रिकेट खेलती।

आंद्रे रसेल: फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल की कमी वेस्टइंडीज टीम को काफी ज्यादा खली। आंद्रे रसेल और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते काफी ज्यादा खराब हैं। टीम के मौजूदा कोच Phil Simmons के साथ भी आंद्रे रसेल की तनातनी है। दोनों के बीच ट्टिटर वॉर देखने को मिली थी।

सुनील नारायण: टी-20 क्रिकेट के बड़े नाम सुनील नारायण लंबे टाइम से वेस्टइंडीज क्रिकेट से दूर हैं। सुनील नारायण की कमी वेस्टइंडीज को साफ खल रही है। बॉलिंग एक्शन में दिक्कत की वजह से सुनील नारायण लंबे टाइम तक क्रिकेट से दूर रह चुके हैं। सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज के लिए लास्ट टी-20 मैच साल 2019 में भारत के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर: जो काम WI कर सकती थी वो आयरलैंड नहीं कर सकती

शिमरोन हेटमायर: फ्लाइट छूट जाने के कारण शिमरोन हेटमायर को वेस्टइंडीज टीम से बाहर कर दिया गया। ये अपने आपमें एक अजीब फैसला था। शिमरोन हेटमायर का नाम पहले वेस्टइंडीज टीम के स्कवॉड में था लेकिन वो वक्त पर फ्लाइट के लिए ना जा सके जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप ही कर दिया गया। शिमरोन हेटमायर की कमी वेस्टइंडीज टीम को काफी खली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें