न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, इस खिलाड़ी को किया गया बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने काईल होप को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह सुनील एम्ब्रिस को मौका दिया गया है। बाकी टीम वही है जिसने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती है। 

होप अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और अब तक 9 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 43 रन रहा है। 

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 25 नवंबर से होने तीन दिवसीय वॉर्मअप मैच से होगी। इसके बाद पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर को वेलिंग्टन और 9 दिसंबर से दूसरा टेस्ट हेमिल्टन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत   

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशु, जेर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, मिगेल कमिंस, शेन डोविच (विकेटकीपर), शेनन गेब्रियल, शिमरोन हैटमीयर, शाई होप, अल्जारी यूसुफ, काइरान पॉवेल, रेमन रीफेर, केमार रोच

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें