श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 6 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

Updated: Sat, Nov 06 2021 13:10 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड जेरेमी सोलोज़ानो को मौका मिला है, जिन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज ए टीम का भी हिस्सा रहे हैं। 

शैनन गेब्रियल की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ओपनिंग बल्लेबाज कीरन पॉवेल या तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं। 

स्पिनर वीरसामी परमॉल की टीम छह साल बाद टीम में जगह मिली है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2015 मैच खेला था। हालांकि रहकीम कॉर्नवॉल और जोमेल वॉरिकन स्पिन गेंदबाजी में प्रमुख विकल्प रहेंगे। 

वेस्टइंडीज अपने श्रीलंका दौरे पर कोलंबो में 14 से 17 नवंबर तक चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलेगी। इसके बाद 21 नवंबर से पहला टेस्ट और 29 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, दोनों ही मुकाबले गॉल में होंगे। 

श्रीलंका दौरे के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमा बोनर, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, शाई होप, काइल मेयर्स, वीरसामी परमॉल, केमार रोच, जेडेन सील्स, जेरेमी सोलोज़ानो, जोमेल वॉरिकन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें