विराट कोहली - श्रेयस अय्यर की लाजबाव बल्लेबाजी, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट

Updated: Sun, Aug 11 2019 23:16 IST
Twitter

11 अगस्त। विराट कोहली के 120 रन और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रनो ंका स्कोर खड़ा किया। 

विराट कोहली और अय्यर ने चौथे विकेट किए 125 रनों की साझेदारी की जिसके बाबत भारतीय टीम 279 रन बना सकी। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को 279 तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने 3 विकेट के अलावा शेल्डन कॉटरेल, केमार रोच और रोस्टन चेज ने 1- 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया है।

मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहल के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। 

मियांदादा ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 34 पारियों में इस काम को अंजाम दिया है। इस मामले में आस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें