1st Test: वेस्टइंडीज को झटका, सिर पर गेंद लगने से नक्रुमाह बोनर पहले टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह 

Updated: Fri, Jun 11 2021 13:27 IST
Cricket Image for 1st Test: वेस्टइंडीज को झटका, सिर पर गेंद लगने से नक्रुमाह बोनर पहले टेस्ट से बाहर (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नक्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की गेंद उनके हेल्मेट से टकराई थी। इसके कारण अब वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

नॉर्खिया की गेंद बोनर के हेल्मट पर लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। हालांकि, वह 10 रन पर स्कोर पर कागिसो रबाडा का शिकार बने थे।

32 वर्षीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह पहले दिन कीरन पोवेल स्थानापन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर कहा, "बोनर के हेल्मट पर पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगी थी जिससे उनके सिर पर चोट आई है। उनकी जगह फील्डिंग के लिए पोवेल उतरे।"

विंडीज की टीम पहली पारी में 97 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में बोनर का इस तरह बाहर होना मेजबान टीम के लिए झटका साबित हो सकता है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें