कैरेबियाई टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं फिल सिमंस

Updated: Tue, Mar 03 2015 10:26 IST

नई दिल्ली, 03 मार्च (CRICKETNMORE) । पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में आयरलैंड के कोच फिल सिमंस कैरेबियाई टीम के कोच की भूमिका को निभा सकते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और आयरिश कोच ने फिलहाल इस तरह की किसी संभावना पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन समझा जाता है कि बोर्ड नये कोच के तौर पर सिमंस के नाम पर मुहर लगा सकता हैं।

51 वर्षीय सिमंस ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अभी वर्ल्डकप टूर्नामेंट चल रहा है और ऐसे में इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है और यह करार निश्चित तौर पर अभी तय नहीं है। इसलिये इस बारे में बात करना ठीक नहीं होगा।’’


फ्लिंटॉफ से प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन को बेताब हामिद हसन


गत वर्ष अगस्त में ओटिस गिब्सन के पद से हटने के बाद से ही वेस्टइंडीज के कोच का पद खाली पड़ा है और ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में चल रहे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में स्टुअर्ट विलियम्स और आंद्रे कोली टीम के कोच का पद संभाल रहे हैं जबकि पूर्व कप्तान रिची रिचड्सर्न टीम के मैनेजर हैं।

आयरलैंड के साथ अपने आठ वर्ष कार्यकाल में सिमंस ने एसोसिएट टीम को तीन वर्ल्ड कप और चार ट्वेंटी 20 वर्ल्डकप तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। सिमंस का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है और माना जा रहा है कि क्रिकेट आयरलैंड भी टीम के लिये नये कोच की तलाश में है। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी तथा मौजूदा आयरिश कोच सिमंस अगले महीने 52 वर्ष के होने जा रहे हैं। सिमंस ने कैरेबियाई टीम के साथ अपने 12 वर्ष के लंबे करियर में 26 टेस्ट और 143 वनडे मैचों राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 1999 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें