श्रीलंका के खिलाफ टी-20,वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, 9 साल बाद इस दिग्गज की हुई वापसी

Updated: Sat, Feb 27 2021 12:41 IST
Fidel Edwards, Iamge Credit: Twitter

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 टीम में तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) औऱ क्रिस गेल (Chris Gayle) की वापसी हुई है। इसके अलावा अनकैप्ड अकील होसेन और केविन सिनक्लेयर को भी मौका मिला है। 

एडवर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल साल 2012 में खेला था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम तैयार करने को मद्देनजर रखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है। 41 साल के गेल दो साल बाद वेस्टइंडीज टीम में लौटे हैं। यूनिवर्स बॉस ने मार्च 2019 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए खेले थे। 

टी-20 इंटरनेशनल टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फेबियन एलन ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सिमंस, केविन सिनक्लेयर।

इसके अलावा वनडे टीम में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है। बांग्लादेश के वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले होसेन ने अपनी जगह बरकरार रखी है।

खराब फिटनेस के चलते शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस, शिमरोन हेटमायर और रोस्टन चेस के सिलेक्शन पर विचार नहीं किया गया। वहीं बाग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाने वाले काइल मेयर्स ने वनडे टीम में जगह बनाई है। 

श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मुकाबले क्रमश: 3, 5 और 7 मार्च को खेले जाएंगे। इसके बाद 10 मार्च से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। दोनो टीमों के बीच 21 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 

वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकलीन होसिन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, काइल मेयर्स, जेसन मोहम्मद, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें