साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए टीम संयोजन को लेकर ऊहापोह में हैं वेस्टइंडीज
केपटाउन/नई दिल्ली, 01 जनवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही कैरेबियाई टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए संयोजन को लेकर ऊहापोह में हैं। तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से न्यूलैंड्स में शुरू हो रहा है। कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा है कि चार या पांच तेज गेंदबाजों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
बकौल विलियम्स, "हम इस प्रक्रिया में हैं। हमें इस पर विचार करना है। हमें क्रिस गेल और डारेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है और इसी कारण हम टीम संयोजन को लेकर ऊहापोह में हैं।" पहले टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी लेकिन उसे एक पारी और 220 रनों से हार मिली थी। इसी को देखते हुए उसने दूसरे टेस्ट में पांच तेज गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया।
इस बीच, साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर को टीम में शामिल किया है। हार्मर बिल्कुल नया चेहरा हैं। अब मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है। इमरान ताहिर पहले से ही टीम का हिस्सा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप