वेस्टइंडीज के भारत दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान 26 जुलाई को

Updated: Tue, Feb 10 2015 04:30 IST
India Vs West-Indies ()

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.) । बीसीसीआई इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के भारत दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान 26 जुलाई को करेगा। बीसीसीआई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड की टूर और कार्यक्रम समिति की शनिवार को मुंबई में बैठक होगी जिसमें वेस्टइंडीज टीम के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला है जबकि इसके सदस्य जी एस वालिया (उत्तर क्षेत्र), पी यादागिरी (दक्षिण), सत्या मोहंती (पूर्व), नितिन दलाल (पश्चिम) और महेंद्र शर्मा (मध्य) हैं। बोर्ड सचिव संजय पटेल इसके समन्वयक हैं।

वेस्टइंडीज टीम चार अक्तूबर से 18 नवंबर तक भारत का दौरा करके तीन टेस्ट और बेस्ट आफ फाइव एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी। इससे पहले 14 सितंबर से चार अक्तूबर तक भारत में चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जाना है। इस बीच अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति की भी शनिवार को यहां बैठक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें