VIDEO: कीरोन पोलार्ड मीडियम पेसर से बने स्पिनर, मैथ्यू वेड को दे डाली चेतावनी
West Indies vs Australia 2021: मैथ्यू वेड वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत के मुख्य हीरो रहे। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, जब वेस्टइंडीज टीम के एक के बाद एक कई विकेट गिर रहे थे तब मैथ्यू वेड एक छोर पर डंटे रहे और नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
मैथ्यू वेड की इस पारी के दौरान एक मजेदार घटना घटी। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड मैदान पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। गेंदबाजी के दौरान पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड को मांकड़िंग की वॉर्निंग दी थी। कीरोन पोलार्ड के पास मैथ्यू वेड को मांकड़ करने का मौका था लेकिन उन्होंने बल्लेबाज को चेतावनी देकर छोड़ने का फैसला किया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क के खाते में 3 तो हेजलवुड, एगर और जंपा के खाते में 2-2 विकेट आए।
इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 30.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मिचेल स्टार्क को इस वनडे सीरीज में 3 मैचों में 11 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। मालूम हो कि इससे पहले खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज को वेस्टइंडीज की टीम ने 4-1 से जीत लिया था।