मैथ्यू वेड ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, पाकिस्तान सीरीज के लिए बन गए फील्डिंग कोच

Updated: Tue, Oct 29 2024 10:46 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने क्रिकेट फैंस को झटका देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इतना ही नहीं, रिटायरमेंट लेते ही वो कोच के रूप में नजर आने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वो पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

अक्टूबर 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी-20 मैच खेले, उनका आखिरी प्रदर्शन जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में आया था। अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए वेड ने कहा, "मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के अंत में मेरे अंतरराष्ट्रीय दिन शायद खत्म हो गए थे। पिछले छह महीनों में जॉर्ज (बेली) और एंड्रयू (मैकडोनाल्ड) के साथ मेरी अंतरराष्ट्रीय रिटायरमेंट और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही। पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे रडार पर रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं।"

आगे बोलते हुए वेड ने कहा, "मैं गर्मियों के महीनों में बीबीएल और कुछ फ्रैंचाइज़ लीग खेलना जारी रखूंगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर इन प्रतिबद्धताओं के इर्द-गिर्द मैं अपनी कोचिंग पर बहुत ज़्यादा निवेश कर रहा हूं। मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने वाला है, मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, कर्मचारियों और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जितना चुनौतीपूर्ण हो सकता था, उतना ही मज़ा लिया। मेरे आस-पास अच्छे लोगों के बिना मैं कभी भी खुद से उतना हासिल नहीं कर पाता जितना मैंने किया।"

अपनी बात खत्म करते हुए वेड ने कहा, "मैं अपने परिवार, मां, पिताजी और बहनों को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे खेलों और प्रशिक्षण में लाने के लिए वर्षों तक अनगिनत घंटे लगाए। अंत में जूलिया और बच्चों को। मैं उन्हें मेरे सपनों को पूरा करने के लिए किए गए त्यागों के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं उनका कितना आभारी हूं, उनके समर्थन के बिना ये सब संभव नहीं हो पाता।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेड अब आंद्रे बोरोवेक के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे और अगले सप्ताह मेलबर्न में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी ग्रुप के साथ रहेंगे। हालांकि, वो कम से कम अगले दो गर्मियों तक बिग बैश लीग में तस्मानिया और होबार्ट हरिकेंस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें