WI vs ENG: बारिश के कारण रद्द हुए वेस्टइंडीज-इंग्लैंड का तीसरा वनडे,सीरीज जीत की जंग हुई कड़ी

Updated: Tue, Feb 26 2019 14:58 IST
West Indies vs England (Twitter)

सेंट जॉर्ज, 26 फरवरी (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वेस्टइंडीज के सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा में खेले जाने वाला तीसरा वनडे मैच भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। पांच मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

खराब मौसम के कारण करीबन एक घंटे बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन इसके बाद बारिश फिर शुरू हो गई और खेल शुरू नहीं हो पाया। 

बारिश को देखते हुए डकवर्थ लुईस नियम लागू होने का अनुमान लगाया गया। मैच पहले 50 से 45 और फिर 45 से 42 ओवर का हुआ लेकिन बारिश नहीं रूकी। लगभग छह घंटे के इंतजार और ग्राउंड स्टाफ की मशक्कत के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। 

सीरीज का चौथा मैच इसी मैदान पर बुधवार को और पांचवां और आखिरी मैच दो मार्च को खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें