वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Mon, Jun 28 2021 10:53 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को पहले टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 जून को होगा।

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 मुकाबला: Match Details

  • दिनांक - रविवार, 27 जून, 2021
  • समय -  रात 11: बजे
  • स्थान - नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20: मैच प्रीव्यू

पिछले मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और मैच को 15 ओवर में ही खत्म कर दिया था। टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल और रसल ने उनका अच्छा साथ निभाया था। आने वाले मैचों में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से कुछ ऐसे ही उम्मीद है। 

वेस्टइंडीज की अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम के अनुभवी गेंदबाज व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो से काफी उम्मीदें होंगी। इसके अलावा फेबियन एलेन टीम के लिए एक बेहतर विकल्प हैं। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी रही थी लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का बड़े स्कोर में तब्दील न कर पाना टीम के लिए नुकसान दे रहा है। साउथ अफ्रीका की ओर से रासी वैन डेर डूसेन अच्छा अर्धशतक शतक जमाया था। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक उपयोगी पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के इर्द-गिर्द घूमती है।

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, Head To Head -

  • कुल मैच - 11
  • वेस्टइंडीज - 5
  • साउथ अफ्रीका - 6

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 प्लेइंग इलेवन -

वेस्टइंडीज - एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलेन, ओबेड मैककॉय, केविन सिंक्लेयर

दक्षिण अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगिडी

वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी-20 फैंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक
  • बल्लेबाज - कीरोन पोलार्ड, एविन लुईस, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसेन
  • ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल
  • गेंदबाज़ - केविन सिंक्लेयर, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी
     
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें