WI-W vs BD-W 1st T20: लेडी क्रिस गेल ने 21 बॉल में ठोकी हाफ सेंचुरी, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा

Updated: Tue, Jan 28 2025 10:17 IST
WI-W vs BD-W 1st T20: हेली मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने बैट से मचाई तबाही, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश
Image Source: Google

WI-W vs BD-W 1st T20: वेस्टइंडीज वुमेंस और बांग्लादेश वुमेंस के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को वार्नर पार्क में खेला गया था। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने कप्तान हेली मैथ्यूज (Deandra Dottin) और स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Hayley Matthews) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 16.5 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करते हुए जीत प्राप्त की। इसी बीच डिएंड्रा डॉटिन ने महज़ 21 बॉल पर हाफ सेंचुरी ठोकते हुए विंडीज वुमेंस के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी हाफ सेंचुरी ठोकी।

पहले टी20 मैच में बांग्लादेशी कप्तान निगर सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में महज़ 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 144 रन टांगे। टीम की खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग की। कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 40 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन जोड़े। उनके अलावा शर्मिन अख्तर ने 41 बॉल पर 37 रन और सोभना मोस्टरी ने 21 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली। 

गौरतलब है कि इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज, एफी फ्लेचर और चेरी-एन फ़्रेज़र ही सफलता हासिल कर सके जिन्होंने एक-एक विकेट चटकाया।

यहां से अब वेस्टइंडीज वुमेंस को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रनों की दरकार थी जिसका पीछा करते हुए कप्तान हेली मैथ्यूज और क्वेना जोसेफ की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई और 8.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। इसके बाद क्वेना जोसेफ 21 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद टीम को एक शरमाई कैंपबेल (03) के रूप में एक और झटका काफी जल्द लगा। लेकिन फिर हेली मैथ्यूज (60*) और डिएंड्रा डॉटिन (51*) की जोड़ी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अटूट 72 रनों की पार्टनरशिप की और वेस्टइंडीज को ये मैच 19 बॉल रहते, 8 विकेट से जीता दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि हेली मैथ्यूज ने नाबाद 54 बॉल पर 7 चौके ठोकते हुए 60 रन बनाए, वहीं डिएंड्रा डॉटिन ने तूफान मचाते हुए 22 बॉल पर 7 छक्के लगाकर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 21 बॉल पर वेस्टइंडीज वुमेंस के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज पचासा ठोका। गौरतलब है कि उन्होंने इस मामले में खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। इस तरह वेस्टइंडीज ने ये मैच आसानी से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें