T20 WC 2024: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बिना एक गेंद खेले टीम इंडिया पहुंच सकती है फाइनल में, जानिए महामुकाबले से पहले अहम बातें

Updated: Wed, Jun 26 2024 12:00 IST
Image Source: Twitter

रोहित शर्मा की टीम इंडिया गुरुवार यानी 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में लगातार दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। सामनें होगी जोस बटलर की इंग्लैंड टीम, जिसने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था। अब 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल फिर दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेगी।

भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और 6 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की यहां तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही। इस मैच में भारत की निगाहें 10 साल बाद फाइनल खेलने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड लगातार दूसरी बार यह कारनामा करना चाहेगी।  आइए भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले से जुड़ी खास बातें।

 

मौसम तोड़ सकता है इंग्लैंड का सपना

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले इस अहम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के अनुसार 27 जून को गुयाना में बारिश की संभावना 88 प्रतिशत है। यह मैच स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे और भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। अगर मैच बारिश के कारण यह मैच रद्द हो जाता है तो ग्रुप 1 में टॉप पर रहने के चलते भारतीय टीम बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी। बता दें कि इंग्लैंड ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रही थी। 

नहीं है रिजर्व डे

अफगानिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन भारत-इंग्लैंड के मैच के लिए रिजर्व डे नहीं हैं। हालांकि इस मैच को पूरा कराने के लिए आईसीसी ने  अतिरिक्त 250 मिनट का समय रखा है। लेकिन अगर मैच नहीं होता तो भारत फाइनल में एंट्री कर लेगा।

विराट कोहली बना सकते हैं खास रिकॉर्ड

विराट कोहली अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं, वर्ल्ड कप की 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 66 रन आए हैं। लेकिन अगर कोहली इस मैच में 43 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन के मामले में बाबर आजम को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने 115 पारियों में 4103 रन बनाए हैं, वहीं बाबर ने 116 पारी में 4145 रन।

अगर कोहली 2 छक्के जड़ लेते हैं तो रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद इंटनरेशनल क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। 

रोहित रच सकते हैं इतिहास

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप में अपने 50 SIX पूरे करने के लिए सिर्फ 2 SIX जड़ने की दरकार है।  फिलहाल वह इस टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा SIX जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिनके नाम टी-20 वर्ल्ड कप में 63 SIX दर्ज हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें