क्या होगा अगर KKR और RCB के बीच होने वाले IPL 2025 के पहले मैच में बारिश खलल डालती है?
KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगा। 2008 के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच सीजन का ओपनिंग मैच होगा।
हालांकि कोलकाता में होने वाले आईपीएल 2025 की इस बहुत प्रत्याशित में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने इस मुकाबले में बारिश होने की भविष्यवाणी की है। जो इस मुकाबले के बेसब्री इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है।
बता दें कि इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर भी बारिश हुई थी, जिससे केकेआर और आरसीबी दोनों ही टीमों के प्रैक्टिस सेशन पर असर पड़ा। वहीं पिछले कुछ दिनों में केकेआर के प्रैक्टिस करने के दौरान भी बारिश हुई थी। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी है, अगर बारिश होती है तो उसमें भी खलल पड़ सकता है। ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे शुरू होनी है और 35 मिनट तक चलेगा, 7 बजे टॉस होगा और 7.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा।
क्या हुआ अगर बारिश होती है
प्लेऑफ और फाइनल की तरह ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं होता, ओपनिंग मैच के लिए भी नहीं। हालांकि तय अंत समय से मुकाबले को 60 मिनट आगे तक बढ़ाया जा सकता है। किसी भी परिणाम के लिए 5 ओवर प्रति पारी का खेल होना जरूरी है। 5 ओवर के मुकाबले के लिए कटऑफ समय भारतीय समय के अनुसार 10.56 PM से है, वहीं 12.06 AM तक मुकाबला पूरा होना चाहिए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लेकिन अगर मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकलता तो दोनों टीमों में पॉइंट्स बट जाएंगे। हालांकि ईडन गार्डन्स स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है, ऐसे में अगर बारिश लंबे समय तक नहीं होती तो मैदान को सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।