Asia Cup: अगर रिजर्व डे में भी भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द होता है को क्या होगा,जानें पूरा समीकरण
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। बारिश के खलल से पहले भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। अब रिजर्व डे (सोमवार) को मुकाबला यहां से आगे शुरू होगा और 50-50 ओवर का मुकाबला कराने का प्रयास होगा। मौसम के पुर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी मौसम खेल बिगाड़ सकता है। सोमवार को रविवार से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
अगर मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता तो भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा। श्रीलंका और पाकिस्तान ने सुपर 4 राउंड में एक-एक जीत हासिल की है। अगर श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत एक अनिश्चित स्थिति में होगा और उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
बता दें कि भारत औऱ श्रीलंका का सुपर 4 मुकाबला मंगलवार (12 सितंबर) को प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा-शभमन गिल की जोड़ी ने मिलकर 16.4 ओवर में 121 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन और शुभमन और 52 गेंदों में 58 रन बनाए। विराट कोहली (8) और केएल (17) नाबाद रहे।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया है।