10 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 537 रन की पारी के बाद भारत के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर और मुरली विजय दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप कर ली है। खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी
ऐसे में अब क्रिकेट फैन्स गंभीर से दूसरे दिन बड़ी पारी की उम्मीद लगाए हुए हैं। आपको बता दें कि पिछले न्यूजीलैंड सीरीज में गंभीर ने तीसरे टेस्ट मैच में 29 और 50 रन की पारी खेली थी।
इस दिग्गज ने गंभीर को कहा था बल्लेबाजी में करो ऐसा बदलाव तो लंबा हो जाएगा क्रिकेट करियर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ 147 रन बनाए थे। गौरतलब है कि साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर गंभीर बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। ऐसे में गौतम ने आज बेहद ही गंभीर रहते हुए अपनी पारी की शुरूआत की। गंभीर ने अबतक 68 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। अपनी पारी में गंभीर ने 4 चौके जड़ चुके हैं।
BREAKING: मैदान पर उतरते ही गौतम गंभीर और विजय ने रच दिया इतिहास
गौरतलब है कि गंभीर ने इंडियन टीम में वापसी के बाद खासकर अपनी बल्लेबाजी स्टाइल में काफी अंतर किया है। अब गंभीर बल्लेबाजी में खासकर बिल्कुल अलग स्टांस में खड़े रह रहे हैं। इसके पीछे गंभीर बताया था कि जस्टिन लैंगर ने ऐसा करने की सलाह दी थी।
साहा ने छोड़ा बेन स्टोक्स का कैच तो कोहली ने साहा की ली क्लास, देखिए वीडियो
ऐसे में गंभीर बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड बल्लेबाजों का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 57 मैच में 7989 रन बना लिए हैं। जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंद पर मोईऩ अली को किया आउट, ऐसी गेंद जिसने दंग किया पूरा वर्ल्ड को
देखिए वीडियो